TikTok के जाने के बाद YouTube ने निकाला TikTok जैसा Sourt Video App..
TikTok के जाने के बाद YouTube ने निकाला TikTok जैसा Sourt Video App
Sahibganj News: भारत में पसंदीदा लोकप्रिय चीनी ऐप TikTok को बैन कर दिया गया है और इसके बैन के बाद से ही इस जैसे कई विकल्प बाज़ार में पेश किए गए हैं। इसी राह पर चलते हुए यूट्यूब ने इसके विकल्प के तौर पर शॉर्ट्स नाम का ऐप लॉन्च कर दिया है।
Facebook लासो के नाम के ऐसे ही एक विकल्प की टेस्टिंग ब्राज़ील में कर रहा है। यूट्यूब के नए ऐप शॉर्ट्स पर भी लोग शॉर्ट विडियो बनाकर टिकटोक की तरह अपलोड कर सकते हैं। इसमें YouTube के लाइसेन्स वाले गानों पर विडियो बनाए जा सकते हैं।
रिपोर्ट की मानें तो टिकटोक की तरह यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी ऑडियो और संगीत चुनने का विकल्प मिलेगा, और इसकी खास बात यह होगी कि इसके ऑडियो और संगीत को लेकर कोई कॉपीराइट का मामला नहीं आएगा। क्योंकि लिस्ट में केवल लाइसेन्स वाले गाने ही होंगे। कंपनी ने इसकी पुष्टि ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर कर दी है।
0 Response to "TikTok के जाने के बाद YouTube ने निकाला TikTok जैसा Sourt Video App.."
Post a Comment