साहिबगंज: एसडीओ की अध्यक्षता में सीएसपी संचालक के साथ बैठक संपन्न...
एसडीओ की अध्यक्षता में सीएसपी संचालक के साथ बैठक संपन्न
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के राजमहल थाना परिसर में ,सोमवार को राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। वहीं एसडीपीओ ने राजमहल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चल रहे सीएसपी संचालक के साथ बैठक कर कहा की सीएसपी से संबंधित कोई भी अपराध घटित ना हो इसके संबंध में सीएसपी संचालकों को जागरूक किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आप सभी लोगों के साथ है। आपकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सीएसपी संचालकों को सख़्त हिदायत दी है कि अगर पुलिस को बिना सूचना आप बड़ी रकम लेकर जाते है और घटना घटती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ बैंकों में लाईसेंस कैन्सिल करने के लिए लिखा जाएगा,एवं उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी सीएसपी केन्द्र हर हाल में सीसीटीवी कैमरे से लैश होने चाहिए ताकि अपराधियों की शिनाख्त की जा सके। साथ ही उन्होंने सीएसपी कार्यालयों में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर देने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रख कर, संदेह होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही। वहीं सभी सीएसपी संचालकों को राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद एवं इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी दोनों का मोबाइल नंबर दिया गया।
इस अवसर पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद सहित ,थाना क्षेत्र के विभिन्न सीएसपी संचालक उपस्थित थे।
0 Response to "साहिबगंज: एसडीओ की अध्यक्षता में सीएसपी संचालक के साथ बैठक संपन्न..."
Post a Comment