Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही 3 हुवे...
साहिबगंज से आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रांति टोला बरहेट से तीन पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 36 वर्ष 20 वर्ष एवं 61 वर्ष है.
बोरिओ साहिबगंज से एक महिला जिसकी आयु 45 वर्ष है, सीएचसी बरहेट से एक महिला जिसकी आयु 40 वर्ष है,
कमाल टोला साहिबगंज से एक महिला 27 वर्ष, एवं एसडीओ कार्यालय राजमाहल से एक पुरुष जिसकी आयु 37 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
आज रात 8 बजे तक साहिबगंज जिले में covid-19 के 366 सक्रिय मामले हैं तथा 627 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1007 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
अच्छी खबर है कि आज जिला प्रशासन की ओर से 03 मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है.
0 Response to "Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही 3 हुवे..."
Post a Comment