सरकारी नौकरी में आरक्षण, कर्जमाफी, फ्री बिजली देने पर मुख्यंत्री ने की मंत्रियों के साथ बैठ, यहाँ देखिए विस्तार से...
सरकारी नौकरी में आरक्षण, कर्जमाफी, फ्री बिजली देने पर मुख्यंत्री ने की मंत्रियों के साथ बैठ
Sahibganj News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में झामुमो समेत कांग्रेस व राजद के कोटे से सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक की। साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति, पलायन, बजट व खर्च की स्थिति पर चर्चा की.
जानकारी के अनुसार फिलहाल नयी योजनाएं शुरू नहीं की जायेंगी लेकिन पुरानी योजनाओं को तेजी से की जाएगी. मुख्य मंत्री ने मंत्रियों से वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली साथ की कहा कोरोना काल में ही राज्य के विकास को गति देनी है.
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सभी जिलों में मजदूरों का निबंधन तेज करने के निर्देश दिये हैं. जो मजदूर बाहर काम करने जा रहे हैं, जिलों में उनकी पूरी जानकारी रखने का भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मनरेगा के तहत होनेवाले कार्यों को तेज करना है, ताकि मजदूरों का राज्य में ही रोजगार अपने राज्य में ही मिल सके.
मजदूरों के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क को मजबूत करने की बात की वे श्रम विभाग को धोती-साड़ी योजना को गति देने को कहा गया है. बैठक में दुमका व बेरमो विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा की गयी. सत्ताधारी दल आपसी तालमेल से दोनों जगहों पर चुनाव मैदान में उतरेगा.
साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के आर्थिक हालात, विभाग के बजट और केंद्र से मिली राशि की जानकारी ली साथ ही इन पुरानी योजनाओं को रफ्तार दिया जायेगा जो इस प्रकार है.
▪️खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 15 लाख लोगों तक अनाज पहुंचाने व जरूरतमंदों को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा
किसानों के दो लाख तक का कर्ज माफ करना
किसानों के दो लाख तक का कर्ज माफ करना
▪️एक सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त करना
▪️पिछड़ों को 27% आरक्षण देना
▪️सरकारी नौकरी में स्थानीय को 75 फीसदी आरक्षण मिले
▪️आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त व वेतनमान का निर्धारण
▪️सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण
▪️बेरोजगारी भत्ता इत्यादि.
▪️सरकारी नौकरी में स्थानीय को 75 फीसदी आरक्षण मिले
▪️आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त व वेतनमान का निर्धारण
▪️सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण
▪️बेरोजगारी भत्ता इत्यादि.
इस बैठ में मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, जोबा मांझी, जगरनाथ महतो और मिथिलेश ठाकुर मौजूद थे.
0 Response to "सरकारी नौकरी में आरक्षण, कर्जमाफी, फ्री बिजली देने पर मुख्यंत्री ने की मंत्रियों के साथ बैठ, यहाँ देखिए विस्तार से..."
Post a Comment