पान मसाला एवं गुटखा से लदा टेंपो ज़ब्त....
पान मसाला एवं गुटखा से लदा टेंपो ज़ब्त
साहिबगंज: साहिबगंज जिला के बरहरवा थाना पुलिस ने, झारखंड- बंगाल की सीमा पर जांच के दौरान, प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा लदे एक टैंपू को जब्त किया है ।
इसी दौरान बरहरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर, सिरासिन के समीप टैंपू को पकड़ लिया ।जांच के क्रम में पाया गया कि टेंपो में प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा के 16 बोरी लदे हुए थे।
पूछताछ के क्रम में यह पान मसाला कोटलपोखर बाजार निवासी, नवीन साहा, रितेश साहा,एवं वसीम खान का बताया जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था। इधर बरहवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि, प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा को, जप्त कर कांड संख्या 110/20 अंकित की गई है।
और इससे संबंधित मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि झारखंड सरकार ने जन स्वास्थ्य के हित में, तंबाकू उत्पादों के निर्माण, बिक्री, भंडारण, और वितरण पर रोक लगाई हुई है।फिर भी प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा यहां तक कैसे आया ?,यह जांच का विषय है।
0 Response to "पान मसाला एवं गुटखा से लदा टेंपो ज़ब्त...."
Post a Comment