Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव...
साहिबगंज से आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथीगढ़ बरहेट से एक महिला जिसकी आयु 60 वर्ष है, हरवा डीह बरहेट से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 32 वर्ष है, भारतीय कॉलोनी साहिबगंज से एक महिला जिसकी आयु 45 वर्ष है.
सकरोगढ़ साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी आयु 35 वर्ष है, सोभनपुर साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 20 वर्ष है, जामनगर साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 25 वर्ष है,
तीन पहाड़ साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 25 वर्ष है एवं गुलीभट्टा साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिसकी आयु 35 वर्ष है। यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
साहिबगंज में रात 9:00 बजे तक कोरोना वायरस के 271 सक्रिय मामले हैं तथा 770 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1050 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
0 Response to "Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव..."
Post a Comment