देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें किस राज्य में क्या है नियम
देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने देशभर के स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है। 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की केंद्र की गाडइडलाइंस के बाद, अब राज्य सरकारें भी स्कूल खोलने के लिए नियम-कायदे बनाने में जुट गई हैं। केंद्रीय दिशानिर्देश के तहत 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चे, अपने माता-पिता से लिखित परमिशन लेकर स्कूल जा सकते हैं। झारखंड, हरियाणा समेत कई राज्य सरकारें चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की तैयारी जुट गई हैं, तो कुछ सरकारें अभी इसको लेकर असमंजस में दिख रही हैं।
हरियाणा🩸
हरियाणा सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल खोलने की योजना बना ली है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह गुज्जर का कहना है कि, प्रदेश एक बार फिर स्कूल खोलने को लेकर तैयार है। स्कूलों को सैनिटाइज करने के लिए बजट आवंटित किया जा चुका है। हालांकि राज्य सरकार ने करनाल और सोनीपत जिले में, पहले सिर्फ क्लास 10 और 12 के छात्रों लिए स्कूल खोलने की बात कही है।
झारखंड
झारखंड सरकार भी महामारी के बीच स्कूल खोलने के पक्ष में है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए यहां पहले, क्लास 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू होगी। झारखंड के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ महतो का कहना है कि, बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया,'एक सर्वे से हमें पता चला है कि शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन क्लास का महज ,27 फीसदी छात्र ही लाभ ले पा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में तो यह आंकड़ा और भी खराब है। कुछ बच्चों के पास मोबाइल कनेक्शन भी नहीं है।'
आंध्र प्रदेश🩸
आंध्र प्रदेश में भी 21 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं. यहां 50 फीसदी टीचिंग और 50 फीसदी नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल में बुलाया जा सकता है। क्लास 9 से 12 तक का कोई भी छात्र अपने पैरंट्स की लिखित अनुमति के बाद स्कूल जा सकता है, और पढ़ाई कर सकता है।
उत्तर प्रदेश🩸
उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर, स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं। हालांकि यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 15 सितंबर तक कोरोना की स्थिति पर नजर रखी जाएगी, इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि स्कूल खोले जाएंगे या नहीं।
फिलहाल अभी 10वीं, 12वीं के लिए दूरदर्शन यूपी और 9वीं, 11वीं क्लास के लिए स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से क्लासेज चल रही है। हर हफ्ते क्लास का टाइमटेबल तय किया जाता है. वहीं 8वीं तक के बच्चों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य किसी माध्यमों से क्लास चलाई जा रही हैं।
दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल🩸
दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के कारण 30 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार, सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखा जाएगा। कंटेंमेंट जोन के बाहर सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को, स्वैच्छिक आधार पर स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास और टीचिंग एक्टिविटी हमेशा की तरह जारी रहेंगी।
उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस🩸
कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड में स्कूल, कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने पूरी तरह से स्कूल खोलने की अभी अनुमति नहीं दी है. दरअसल, उत्तराखंड में कुल 28 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इनमें से करीब नौ हजार लोग, अभी भी बीमारी से संक्रमित हैं, इनका ईलाज चल रहा है।
इन राज्यों के अलावा तमिलनाडु सरकार भी अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है। छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने पर कोई विचार नहीं हुआ है, फिलहाल ऑनलाइन क्लास और यूनिक ऑफलाइन क्लासेज पर जोर देने कोशिश की जा रही है। बिहार में अभी इसपर चर्चा नहीं हुई है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में केंद्र की गाइडलाइंस के आधार पर स्कूल खोले जा सकते हैं।
0 Response to "देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें किस राज्य में क्या है नियम"
Post a Comment