प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे परियोजनाएं...
प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे परियोजनाएं
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में पैट्रोलियम सेक्टर से जुड़ी तीन प्रमुख परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे।इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और पूर्वी चंपारण और बांका में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं। बॉटलिंग प्लांट राज्य में # एलपीजी की बढ़ती मांग को पूरा करके आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को सशक्त बनाएंगे।
इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबी दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड को भी राष्ट्र को सौंपा जाएगा। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इंडियन ऑयल का यह एलपीजी बॉटलिंग प्लांट बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह परियोजना लगभग 131.75 करोड़ की लागत से तैयार हुई है। इसके शुरू होने से बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा।
साथ ही झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुर के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। इस प्लांट की क्षमता 40 हजार सिलिंडर प्रतिदिन की होगी। चंपारण के हरसिद्धि में स्थित बॉटलिंग प्लांट को 136.4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
0 Response to "प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे परियोजनाएं..."
Post a Comment