Mobile Operating System Android 11 की शानदार फीचर्स, यहाँ देखिए क्या है खास


Mobile Operating System Android 11 की शानदार फीचर्स, यहाँ देखिए क्या है खास

Google ने Pixel फोन्स के लिए नया Operating System Android 11 रोल आउट किया है, ये जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi, Realme, OnePlus और सभी ब्रांड पहले ही इसकी पुष्टि कर चुके हैं और कई अन्य ब्रांड भी इसे रोल आउट जल्दी ही करेंगे.

Mobile Operating System Android 11 की शानदार फीचर्स, यहाँ देखिए क्या है खास

Android 11 में Google ने बदलाव पेश किए हैं वह यह है कि आप कितनी आसानी से लोगों से चैट कर सकते हैं, बेहतर Privacy, Smart Home Control, AI-Based predictive tool और बहुत कुछ. आपको किसी भी एंड्रॉइड 11 फोन में डिफॉल्ट रूप से अपनी स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऑप्शन भी मिलता है.


Android 11 Features

नोटिफिकेशन ड्रॉअर में एक नया कनर्वसेशन टैब की मदद से आप सभी मैसेजिंग ऐप्स के चैट देख और उस पर रेसपॉन्ड कर सकेंगे. आप उन कॉन्टैक्ट्स को भी सलेक्ट कर सकेंगे जिनके साथ आप हमेशा चैट करते हैं. आप इन्हें फ्रीक्वेंटली चैट्स के रूप में भी देख सकते हैं जो आपकी लॉक स्क्रीन पर पॉप अप होगा.

आप पहले से ही फेसबुक मैसेंजर चैट बबल के बारे में जानते हैं. ये अब सभी मैसेजिंग एप्स में मिलेगा. चैट बबल के साथ आप कुछ और करने के लिए कुछ देखते हुए चैट करना जारी रख सकते हैं. आप इसे अन्य एप्लिकेशन और स्क्रीन के टॉप पर देखने के लिए कनवर्सेशन को पिन कर सकते हैं.

अगर आप किसी नोटिफिकेशन को डिसमिस करना चाहते हैं तो उसे बाद में नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर चेक कर पाएंगे जो पिछले 24 घंटे में आपने प्राप्त की हैं.

अब आपको स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा क्योंकि Google इसे एंड्रॉयड 11 में डिफॉल्ट रूप से प्रोवाइड कराएगा. आप इसे अपने होम स्क्रीन को स्वाइप करके क्विक सेटिंग पैनल में एक्सेस कर सकते हैं.

एंड्रॉयड 11 में एक और खास फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लूटूथ इयरफोन से जुड़े होने के बावजूद कुछ सुनने के लिए फोन के स्पीकर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप ईयरफोन को डिस्कनेक्ट किए बिना केवल एक बटन पर टैप करके ऐसा कर सकते हैं और फिर इसे कनेक्ट कर सकते हैं.

Android 11 नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल प्रोवाइड करता है, जिसके जरिए आप कमरे का तापमान बदल सकते हैं, लाइट बंद कर सकते हैं. अपने कनेक्टेड डिवाइस को देखने और मैनेज करने के लिए आपको पावर बटन को लंबे समय तक दबाए रखना होगा. आप इस तरह से Google Pay को भी एक्सेस कर सकते हैं.

हर समय या केवल ऐप का उपयोग करने की परमिशन देने के ऑप्शन के बजाय एंड्रॉयड 11 के साथ आप किसी विशेष ऐप का यूज करते समय एक बार की अनुमति दे सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड 11 स्वचालित रूप से उन ऐप्स की परमिशन्स को रीसेट या स्विच करता है जो लंबे समय से उपयोग नहीं किए गए हैं.

आपको एंड्रॉयड अपडेट और सिक्योरिटी पैच प्रोवाइड करने के लिए अपने मोबाइल ब्रांड का इंतजार करना होता है. Google ने अब एंड्रॉयड 11 में एक फीचर जोड़ा है जिसके जरिए से यह Google Play स्टोर से महत्वपूर्ण सुरक्षा सुधारों को रोल आउट कर सकता है.

0 Response to "Mobile Operating System Android 11 की शानदार फीचर्स, यहाँ देखिए क्या है खास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel