साहिबगंज: हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन


हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन

Sahibganj News: हिंदी दिवस पर सोमवार को एनएसएस के तत्वाधान में "हिंदी और हिंदुस्तान" विषय पर एक विचार- विमर्श बेविनार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बेविनार में साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज, बीएसके महाविद्यालय बरहरवा, शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो से शिक्षक, छात्र गण व अन्य राज्य से हिंदी के विद्वानजन व साहित्य प्रेमी जुड़े।

हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन


कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने की। वेविनार का  संचालन साहिबगंज एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने किया।

एनएसएस वालंटियर्स दीपांजलि कुमारी ने कहा की, हिन्दी से पहचान हिन्दूस्तान की है। हिन्दी से ही पहचान हमारे समाज की है। बिन हिन्द हमारी पहचान अधूरी है।इसलिए विदेशों में भी हिंदी को सम्मान दिलाना है।शिक्षिका रेणु गुप्ता ने कहा कि ,भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कहा था कि"अंग्रेजी पढ़ के यद्यपि सब गुण होत प्रवीण,पर निज भाषा ज्ञान बिन रहत हैं के हीन"।

भाषा केवल संवाद की भाषा नही होती, बल्कि उसमे एक जीवित समाज सांस ले रहा होता है। हिंदी बहुत ही ताकतवर, स्नेहिल, और ज्ञानवान भाषा है। डॉ ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने कहा कि, जन जन में लोकप्रिय होने की वजह इसकी सरलता,सहजता, और सरसता है।

डॉ चंदन कुमार बोहरा ने कहा कि, हिंदी को हमेशा प्राथमिकता दें। हिंदी है और हिंदी ही हिंदुस्तान है।ज्योति कुमारी ने "हिंदी को बचाओ"स्वरचित कविता के माध्यम से बड़ा संदेश दिया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel