दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली चलाई गोली मौके पर एक की मौत...
दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली चलाई गोली मौके पर एक की मौत
Sahibganj News: अपराधियों द्वारा गोड्डा शहर में दिन दहाड़े दो व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को लगभग शाम चार बजे अपराधियों ने गोड्डा शहर में दिन दहाड़े दो व्यक्ति को गोली मार दी है.
जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, मृतक का नाम विनय ठाकुर बताया जा रहा है जबकि दूसरा निरंजन ठाकुर की हालत गंभीर है जिसे स्थानी लोगों द्वारा सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती क्या गया है.
मृतक गोड्डा के निकट लालपुर गांव निवासी बताया जा रहा है जो कझिया नदी पुल के पास नाई का दुकान चला रहा था. घटना के समय विनय ठाकुर अपनी दुकान पर ही था. अपराधियों ने सैलून में घुस कर दोनों व्यक्तियों को दो गोली मारने के बाद बाइक पर सवार होकर गोड्डा-पिरपैंती मुख्य सड़क से कझिया नदी पुल की ओर फरार हो गए.
अपराधि बाइक पर सवार होकर भागने के क्रम में दहशत फैलाने के नियत से बीच सड़क पर बम विस्फोट भी किया है. गोड्डा शहर में दिन-दहाड़े हुए गोलीकांड से पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल है.

0 Response to "दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली चलाई गोली मौके पर एक की मौत..."
Post a Comment