1 अक्टूबर से साहिबगंज होकर जाने वाली थी 2 ट्रेन, अगले आदेश तक हुआ रद्द...
1 अक्टूबर से साहिबगंज होकर जाने वाली थी 2 ट्रेन, अगले आदेश तक हुआ रद्द
Sahibganj News: साहिबगंज रेलखंड होकर यात्रियों के लिए एक अक्टूबर से दो ट्रेनों को चलाया जाना था. इसकी अधिसूचना रेलवे द्वारा पूर्व में जारी भी की गयी थी, लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया.
ट्रेन चलाने के पहले ही डिवीजन स्तर पर तैयारी कर ली गयी थी. कोरोना संकट में रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से कोविड-19 स्पेशल के रूप में दो ट्रेनों को चलाया जाना था. स्पेशल ट्रेनों में जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस शामिल थी.
इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले आदेश तक दोनों ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
इन दोनों ट्रेनों के चलने से बंगाल, झारखंड व बिहार के लोगों को सफर करने में सहूलियत होती. ट्रेन चलने की सूचना से लोगों में काफी खुशी थी. अब ये दोनों ट्रेनें 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगी.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "1 अक्टूबर से साहिबगंज होकर जाने वाली थी 2 ट्रेन, अगले आदेश तक हुआ रद्द..."
Post a Comment