साहिबगंज: बारिश का पानी बना परेशानी का सबब, हर तरफ कीचड़...


बारिश का पानी बना परेशानी का सबब

Sahibganj News: जिले में रुक - रुक कर हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र के विभिन्न गांव की गलियां जल जमाव की गिरफ्त से अभी बाहर भी नहीं निकली थी कि, एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।

बारिश का पानी बना परेशानी का सबब

इन दिनों तेज बारिश के जारी सितम से हर तबके के लोग परेशान हैं। बारिश की वजह से क्षेत्र की भरतीया कॉलोनी, छोटा एवं बड़ा पचगढ़, चानन, कबूतर खोपी,पुरानी साहिबगंज ,मदन शाही, प्रेमनगर जैसे लगभग सैकड़ों सहायक सड़कों की सूरत बिगड़ जाने से, यात्री एवं राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

वहीं शहर के  सभी वार्ड  जलजमाव की चपेट में है ।वार्ड नंबर 26 में नली - नाली का कार्य संपूर्ण नहीं होने से, बारिश के दिनों में लोगों को घरों से निकलना नामुमकिन हो जाता है।एनएच 80 से कबूतर गोपी गंगा घाट को जाने वाली संपर्क सड़क पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

गांव की मुख्य सड़क होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छोटा पंचागढ़ के कई गलियों में जलजमाव हो जाने से ,वार्ड वासियों को नारकीय स्थिति से गुजरने को विवश होना पड़ रहा है।

बारिश का पानी बना परेशानी का सबब


वहीं मदन शाही गांव के विभिन्न गलियों में भी जलजमाव से लोगों का बुरा हाल है। जबकि हाल ही में गांव की गलियां ,विभिन्न योजनाओं के तहत पक्कीकरण  की गई थीं। बाब जूद जल निकास के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया , जिसके कारण वार्ड के लोगों की समस्या पूर्व की तरह यथावत बनी हुई है।

लोगों ने बताया कि सभी वार्ड में सड़क निर्माण के दौरान ही जल निकासी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, नाली का निर्माण करवाना चाहिए था। जिससे लोगों को जल जमाव की ऐसी नारकीय स्थिति से छुटकारा मिल सके। शहर के हर गली- मोहल्ले में जमें पानी से सड़ांध उठ रही है।

जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा होने के साथ-साथ वार्ड वासियों को संक्रमण की चिंता भी सताने लगी है। वार्ड के दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से जलजमाव से उबारने के लिए, जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

सभी वार्ड के वार्ड सदस्य के उदासीनता मात्र से ही वार्ड के लोग जलजमाव का दंश लंबे समय से झेलते आ  रहे हैं। वार्ड संख्या 26 के वार्ड सदस्य, चमरू उरॉब से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने  चुप रहना ही बेहतर समझा।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: बारिश का पानी बना परेशानी का सबब, हर तरफ कीचड़..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel