मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में बिजली और गरज के साथ होगी भारी बारिश...
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में बिजली और गरज के साथ होगी भारी बारिश
Sahibganj News: अब मानसूनी बारि7श का सीजन अंतिम पड़ाव पर चल रहा है, लेकिन जाते-जाते भी मौसम लोगों के लिए आफत बन सकता है। देश के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश दर्ज की गई है।
कहीं आंधियां चलीं तो कहीं बादलों की गड़गड़ाहट से लोग सहमे रहे। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी समेत देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक आंधी-पानी की संभावना जताई है।
जानकारी के मुताबिक, मॉनसून के मौसम में इस साल 15 प्रतिशत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। अंतिम चरण मे देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 22 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में चमक-धमक के साथ तेज बारिश और आंधियों की संभावना है।
पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, गुजरात, असम, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और करईकल में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर इलाके में 44-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक चौथे दिन 25 सितंबर को बिहार के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में तथा ओडिशा, असम, मेघालय और तेलंगाना में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम अरब सागर में तेज हवाएं चलेंगी।
0 Response to "मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में बिजली और गरज के साथ होगी भारी बारिश..."
Post a Comment