साहिबगंज: तेज रफ्तार ट्रक,हुआ दुर्घटनग्रस्त...
तेज रफ्तार ट्रक,हुआ दुर्घटनग्रस्त
Sahibganj News: साहिबगंज - बोरियो मुख्य मार्ग में बांझी संथाली टावर के समीप, एक तीखी मोड़ पर साहिबगंज की ओर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरियो से साहिबगंज आ रही ट्रक संख्या बी आर 10 जी बी 2045 असंतुलित होकर बांझी संथाली निवासी, धारो मरांडी के घर मे जा घुसी।
जिससे धारो मरांडी का मवेशी शेड क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया की एक ट्रक संतुलन खो कर, घर के बरामदे में मवेशी शेड, एंव पंचायत भवन में बने सोलर लाइट से टकरा गया। जिससे शेड और सोलर सिस्टम क्षति ग्रस्त हुआ हे।
फिलहाल बांझी मुखिया स्टीफन मुर्मू एंव ग्रामीणों के बीच पंचायत हो रही है।इस दुर्घटना से और किसी भी प्रकार की
हाताहत की कोई सूचना नहीं है।
0 Response to "साहिबगंज: तेज रफ्तार ट्रक,हुआ दुर्घटनग्रस्त..."
Post a Comment