हेमंत सरकार का शिक्षकों को बड़ा तोहफा, झारखंड के शिक्षक अब अपने गृह जिले में होंगे बहाल...
हेमंत सरकार का शिक्षकों को बड़ा तोहफा, झारखंड के शिक्षक अब अपने गृह जिले में होंगे बहाल
Sahibganj News झारखंड की हेमंत सरकार ने झारखण्ड के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. दूसरे जिलों में तैनात प्राथमिक, उच्च और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक अब अपना ट्रांसफर अपने गृह जिले में करा सकते हैं. साथ ही झारखंड के बाहरी राज्यों के शिक्षक भी अपने राज्य के करीबी जिलों में अपना ट्रांसफर करा सकेंगे.![]() |
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्थानांतरण संशोधन नियमावली को मंजूरी दे दी है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों का ट्रांसफर विभाग के द्वारा ही किया जाएगा. विभाग की ओर से रिक्तियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अंतर जिला ट्रांसफर करने का अधिकार होगा.
Also read: हरीवंश पंडित बनाए राजमहल के
Also read: Railway, SSC चेयरमैन का पुतला
Also read: कोविड-19 अस्पताल से कैदी फरार
Also read: 12 सितंबर से चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेन
महिला शिक्षिका को भी सुविधा होगी कि उनके पति के गृह जिले को उनका भी गृह जिला माना जाएगा. पति-पत्नी की सरकारी नौकरी होने की स्थिति में उनके पदस्थापन के जिले जिसमें वे विकल्प देंगे, उनका गृह जिला माना जाएगा.
0 Response to "हेमंत सरकार का शिक्षकों को बड़ा तोहफा, झारखंड के शिक्षक अब अपने गृह जिले में होंगे बहाल..."
Post a Comment