झारखण्ड: बाइक लूट गिरोह का किया पर्दाफाश 4 चोर को 6 बाइक के साथ दबोचा...


बाइक लूट गिरोह का किया पर्दाफाश 4 चोर को 6 बाइक के साथ दबोचा

Sahibganj News: झारखण्ड इटखोरी पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है‌। इटखोरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के 6 मोटरसाइकिल बरामद की है.

बाइक लूट गिरोह का किया पर्दाफाश 4 चोरी को 6 बाइक के साथ दबोचा


बता दें कि कुछ दिनों से इटखोरी थाना क्षेत्र में चोरी एवं लूट की घटनाएं बढ़ गई थी। जिसमें इटखोरी थाना में पिछले कुछ महीनों से अज्ञात चोरों के द्वारा कुल 6 मोटरसाइकिल  चोरी की गई थी.

इटखोरी पुलिस चोरी हुई बाइक को ढूंढने व चोरों का पता लगाने का भरसक प्रयास कर रही थी कि पुलिस को वारदात को अंजाम देने वाले एक समूह के बारे में सुराग हाथ लगा। जिस आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले युवकों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस निरीक्षक केपी चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों से पुलिस महकमा परेशान हो गया था। जिसको लेकर थाना प्रभारी सचिन कुमार दास द्वारा एक टीम गठित किया गया था.

गठित टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर  6 मोटरसाइकिल बरामद की है. इस मामले में इटखोरी थाना के रोमी निवासी सुरेन्द्र चौधरी पिता सुरेश चौधरी रोमी, विक्रम भुईया पिता कमेशश्वर भुइयां रोमी, प्रमोद भुईया पिता छोटन भुइयां रोमी और चौपारण निवासी नन्दु प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

0 Response to "झारखण्ड: बाइक लूट गिरोह का किया पर्दाफाश 4 चोर को 6 बाइक के साथ दबोचा..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel