झारखण्ड: Cyber Crime करने वाले 07 अपराधि गिरफ्तार
Cyber Crime करने वाले 07 अपराधि गिरफ्तार
Sahibganj News: देवघर पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा पथरोल तथा पथरड्डा थाना क्षेत्रों में छापामारी कर Phishing Call/Identity Theft के द्वारा साइबर अपराध करने वाले कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन अपराधियों के पास से 20 मोबाईल और 23 सिम कार्डके साथ - साथ 13 ATM के कार्ड बरामद हुवे है, एवं चारपहिया एवं दोपहिया वाहन भी जप्त किए गए है.
0 Response to "झारखण्ड: Cyber Crime करने वाले 07 अपराधि गिरफ्तार"
Post a Comment