साहिबगंज: राजमहल क्वारंटाईन सेंटर में कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार...
राजमहल क्वारंटाईन सेंटर में कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार
Sahibganj News: राजमहल में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में कैदियों की सुरक्षा हेतु बनाए गए कैदी (अभियुक्त) वार्ड से 5 कैदी खिड़की का ग्रिल को तोड़कर भाग गये.
वार्ड की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी समय दो कैदी को खदेड़ कर पकड़ा गया था इस संदर्भ में राजमहल थाना पंजीकृत किया गया था.
कैदी वार्ड से फिरार सोना चोर सैफुद्दीन शेख उम्र 30 वर्ष अबुतल्ला शेख प्यारपुर थाना राधा नगर जिला साहिबगंज को गिरफ्तार किया गया इस कांड को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
0 Response to "साहिबगंज: राजमहल क्वारंटाईन सेंटर में कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार..."
Post a Comment