साहिबगंज: धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि
धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि
Sahibganj News: साइबर क्राइम के तहत ये मामला साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र का है। जहाँ राजस्व कर्मचारी लालघर राय साहिबगंज अंचल में कार्यरत थे। उनके सेवानिवृती के बाद इन्हें उसका लाभ मिला था।
तब उनका बैंक अकाउंट साहिबगंज के भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में था। उधर उनका घर बरहरवा होने के कारण सरकारी सेवा से मुक्त होने के बाद, उन्होंने अपने इस बैंक खाते को बरहरवा के शाखा में ही ट्रांसफर करा लिया।
इसी बीच वर्ष 2019 में उनके खाते से जारी किए गए एटीएम के द्वारा, किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से उनके खाते से, विभिन्न - विभिन्न जगहों से कुल ₹11 लाख की निकासी कर ली गई । जब इसकी जानकारी राजस्व कर्माचारी के बेटे मोहन कुमार को हुई, तो इसकी जानकारी उसने बरहरबा थाना को दी।
Also read: शुरू हो सकती है Malda Intercity
Also read: साहिबगंज होकर राजधानी एक्सप्रेस
Also read: साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार
Also read: घाटी में बाइक सवार पर चदा ट्रक
उधर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए कांड संख्या 490/19 दर्ज करने के बाद भी, अब तक पुलिस पैसे की निकासी करने वाले आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
इसी सिलसिले में आज राजस्व कर्मचारी के बेटे एवं साले, जिला पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा से मिलने के लिए साहिबगंज कार्यालय आए हुए थे। जहां उन्होंने अपने पिताजी के पैसों के छेड़छाड़, व गलत तरीके से हुई निकासी को लेकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
0 Response to "साहिबगंज: धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि"
Post a Comment