साहिबगंज: धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि


धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि

Sahibganj News: साइबर क्राइम के तहत ये मामला साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र का है। जहाँ राजस्व कर्मचारी लालघर राय साहिबगंज अंचल में कार्यरत थे। उनके सेवानिवृती के बाद इन्हें उसका लाभ मिला था।

धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि


तब उनका बैंक अकाउंट साहिबगंज के  भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में था। उधर उनका घर बरहरवा होने के कारण सरकारी सेवा से मुक्त होने के बाद, उन्होंने अपने इस बैंक खाते को बरहरवा के शाखा में ही ट्रांसफर करा लिया।

इसी बीच वर्ष 2019 में उनके खाते से जारी किए गए एटीएम के द्वारा, किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से उनके खाते से,  विभिन्न - विभिन्न जगहों से कुल ₹11 लाख की निकासी कर ली गई । जब इसकी जानकारी राजस्व कर्माचारी के बेटे मोहन कुमार को हुई, तो इसकी जानकारी उसने बरहरबा थाना को दी। 


उधर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए कांड संख्या 490/19 दर्ज करने के बाद भी,  अब तक पुलिस पैसे की निकासी करने वाले आरोपी को  पकड़ने में नाकाम रही है।

इसी सिलसिले में आज  राजस्व कर्मचारी के बेटे एवं साले, जिला पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा से मिलने के लिए साहिबगंज कार्यालय आए हुए थे। जहां उन्होंने अपने पिताजी के पैसों के छेड़छाड़, व गलत तरीके से हुई निकासी को लेकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: धोखे से निकाल ली 11लाख की राशि"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel