साहिबगंज - जमालपुर मेमू ट्रेन में बढ़ाए गए कोचों की संख्या, फिर भी भीड़ में कमी नहीं...
जमालपुर मेमू ट्रेन में बढ़ाए गए कोचों की संख्या, फिर भी भीड़ में कमी नहीं
Sahibganj News: भागलपुर-किऊल मेमू ट्रेन (कोविड स्पेशल) में मंगलवार से कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है. अब यह ट्रेन आठ की जगह, बारह कोचों की हो गई है फिर भी भीड़ में कमी नहीं आई है. आज बुधवार को भी ट्रेन में काफी भीड़ रही.हालाँकि कोच की संख्या बढ़ने से अब सीटों की संख्या बढ़कर 840 हो गई है. अब ट्रेन में 2700 यात्रियों के सफर करने की जगह है. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत तो मिली है पर इस रूठ में जल्द ही और लोकल ट्रेन चलने की जरुरत है.
कोच की संख्या कम होने से इस ट्रेन में, यात्रियों की बेतहाशा भीड़ उमड़ रही थी. आज भी ट्रेन में काफी भीड़ दिखा पर पहले की अपेक्षा गेट पर यात्री लटकर सफर करते नहीं दिखे.
0 Response to "साहिबगंज - जमालपुर मेमू ट्रेन में बढ़ाए गए कोचों की संख्या, फिर भी भीड़ में कमी नहीं..."
Post a Comment