द्रौपदी मुर्मू कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक श्री एम.वी. राव से नाबालिग दुष्कर्म की घटना


द्रौपदी मुर्मू कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक श्री एम.वी. राव से नाबालिग  के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Sahibganj News: माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक श्री एम.वी. राव को राज भवन बुलाकर विगत माह लोअर बाजार रांची के थानांतर्गत पुलिस लाइन के समीप पुलिस गेस्ट हाउस में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे समाज को बेहद शर्मसार करनेवाली घटना है.

द्रौपदी मुर्मू कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक श्री एम.वी. राव से नाबालिग  के साथ सामूहिक दुष्कर्म


इस घटना से उन्हें अत्यन्त पीड़ा हुई है. पुलिस गेस्ट हाउस में पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार के कृत्य किये जाने से समाज को अच्छा संदेश नहीं जाता है. पुलिस प्रशासन को शासन की छवि माना जाता है.


राज्यपाल महोदया ने उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी अपराधियों को त्वरित गति से पकड़ते हुए उन पर कार्रवाई का निदेश दिया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटित हो, इसके प्रयास हों.

माननीया राज्यपाल महोदया ने उक्त अवसर पर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक से विगत दिनों सहायक पुलिसकर्मियों पर किये गये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि आपलोग उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए बेहतर तरीके से संवाद स्थापित करें.

0 Response to "द्रौपदी मुर्मू कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक श्री एम.वी. राव से नाबालिग दुष्कर्म की घटना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel