साहिबगंज: पोषण के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया अभियान...


 पोषण के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया अभियान

Sahibganj News: केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले इस पोषण माह को “हर घर पोषण” का त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।

पोषण के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया अभियान

अभियान के अंतर्गत पूरे माह जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, गांव के आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण जागरूकता एवं इसे जनांदोलन का रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण आवश्यकता के प्रति जागरुकता, गर्भावस्था जांच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार, पर प्रचार- प्रसार कर, समाज को जागरुक करना है।

इसके अतिरिक्त शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवा एवं खाद विविधता से 5 वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि, निगरानी, किशोरी शिक्षा को, शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से आंदोलन का रूप देना है।

इसी क्रम में आज पोषण माह के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों के बीच पोषण के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण के रूप में सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

जिसमें बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक आहार और, उचित पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए, इस अभियान को  सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में सहिया,एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इस माह में हर व्यक्ति, संस्थान और प्रतिनिधि से उम्मीद है कि वे, अपनी भागीदारी, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर जिला को कुपोषण मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। आज कार्यक्रम के दौरान विशेष सावधानी खान पान, टीकाकरण आदि पौष्टिक आहार, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, डायरिया एवं एनीमिया की रोकथाम पर विशेष जानकारी दी गई।

साथ ही  गर्भवती धात्री महिलाओं को स्वच्छता एवं साफ-सफाई पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों की संचालक सेविका,सहिया आदि उपस्थित थीं।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: पोषण के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया अभियान..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel