साहिबगंज: 3 दिनों से बारिश पड़ने से मुख्य सड़क में जमा पानी...
3 दिनों से बारिश पड़ने से राजमहल के मुख्य सड़क में जमा पानी
Sahibganj News: राजमहल प्रखंड क्षेत्र में 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जहां एक और सड़कों पर जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है.वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों से निकलना मुश्किल हो गया मुसलाधार बारिश से अधिकांश सड़कें कीचड़मय हो गई है.
राजमहल मंगलहाट मुख्य सड़क आर. क्यू .एस कंपनी के समीप सड़क पर बारिश की पानी से 1 से 2 फीट जलजमाव हो जाने से दो चक्का व तीन चक्का वाहनों का तथा यातायात को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि राजमहल से सुखसेना के बीच कई स्थानों पर सड़क जर्जर की स्थिति उत्पन्न है.
0 Response to "साहिबगंज: 3 दिनों से बारिश पड़ने से मुख्य सड़क में जमा पानी..."
Post a Comment