साहिबगंज: संत जेवियर्स हाई स्कूल (हिंदी मध्यम) के विद्यालय भवन का...


संत जेवियर्स हाई स्कूल (हिंदी मध्यम) के विद्यालय भवन का  हुआ शुभारम्भ

Sahibganj News: एक सादा समारोह आयोजित कर शहर के सकरुगढ़ मोहल्ला स्थित विनय भवन के समीप बने नए विद्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

संत जेवियर्स हाई स्कूल (हिंदी मध्यम) के विद्यालय भवन का  हुआ शुभारम्भ


बतौर मुख्य अतिथि फादर वर्गिस पल्ली समेत अन्य शिक्षकों ने फीता काटकर ( st jevious school sahibganj ) विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि फादर वर्गिस पल्ली ने इस मौके पर कहा कि विद्यालय को अपना भवन होने से अब बच्चों को  और बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहयोग मिलेगा।

दरअसल शहर में हिंदी भाषी बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, अप्रैल 2002 में संत जेवियर्स हिंदी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया गया था। तब यह विद्यालय संत जेवियर्स स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के भवन में ही मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित किया जा रहा था।


इससे समय को लेकर थोड़ी परेशानी हो रही थी। फिलहाल स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई की जा रही है। पिछले साल मैट्रिक के परीक्षा में स्कूल ने  शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया था।

मौके पर फादर मिल्की तिग्गा, फादर हिलेरी डिसूजा, फादर इग्निशियस लाकड़ा, फादर नोवोर विलुग, फादर सुनित कुल्लू, फादर चंद्रन, फादर जेवियर, सिस्टर वर्जिनियां, सिस्टर लौरेंशिया, सिस्टर ग्रेसी, सिस्टर लीना, शिक्षा कोऑर्डिनेटर शिवेश झा, वर्षा हसदा आदि मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: संत जेवियर्स हाई स्कूल (हिंदी मध्यम) के विद्यालय भवन का..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel