हावड़ा जमालपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी...


हावड़ा जमालपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी

Sahibganj News: राजमहल लोकसभा के सांसद श्री विजय हांसदा ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे मालदा को पत्र लिखकर 3071 एवं 3072 हावड़ा जमालपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिर्जा चौकी स्टेशन पर करने को लेकर पत्र लिखा है।

हावड़ा जमालपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी

उन्होंने लिखा है कि पूर्व में चलने वाली 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा ट्रेन का मिर्जाचौकी स्टेशन पर था। वर्तमान में इस मार्ग में दी गई स्पेशल ट्रेन हावड़ा जमालपुर का ठहराव मिर्जाचौकी स्टेशन से हटा दिया गया है।

इससे आम लोगों, मरीजों और छात्र- छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस इलाके के हजारों कामगार मजदूर और बाहर के इलाके में काम करते हैं, ऐसे में दुर्गा पूजा में उन्हें अपने-अपने घर लौटने में काफी परेशानी होगी।

Howrah Jamalpur special train stop now at Mirzachaki station

उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक मालदा को आग्रह किया है कि 3071/ 3072 स्पेशल ट्रेन का मिर्जाचौकी स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए। जिसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया है, सांसद विजय कुमार हांसदा जी के कारण मिर्जाचौकी स्टेशन पर जमालपुर -हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव  सम्भव हो पाया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "हावड़ा जमालपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel