साहिबगंज: डीएफओ विकास पालीवाल ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ ...


डीएफओ विकास पालीवाल ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Sahibganj News: साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के अंतर्गत धोबनी गांव  में कासा संस्था के द्वारा वन अधिकार अधिनियम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां  मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ विकास पालीवाल ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

DFO Vikas Paliwal inaugurated the program by lighting the lamp

साथ ही पहाड़िया आदिम जनजाति लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वन को  सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की  जिम्मेदारी है। अगर किसी भी तरह वृक्ष की कटाई  होती है तो विभाग को या थाना को  जानकारी देने का  काम करें।

तभी वन सुरक्षित हो सकता है। जिस तरह कासा संस्था के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर, लोगों को  आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा  है, ये बहुत ही सहरानीय कार्य है।

Also read: लालू यादव को मिली जमानत...

उन्होंने आगे कहा कि  जहाँ तक संभव हो सकेगा ,वन विभाग के द्वारा तमाम लोगों को  सरकारी योजनाओं का लाभ देने काम किया जाएगा, ताकि पहाड़िया समाज आत्मनिर्भर हो सके। हमारा  यह प्रयास अनवरत रूप से जारी रहेगा।

वहीं कासा संस्था के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि साहिबगंज जिले के मात्र बोरियो प्रखंड के कई गांव में कासा संस्था के द्वारा छोटे - छोटे ग्रुप बना कर महिलाओं की समूहों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा  है

तथा गांव  के लोगों  को योजना से संबंधित जानकारी देने का काम भी किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में कासा के संयोजक दिलीप कुमार, जोसफ,मीना, रिंकू,मंजू अन्य ग्रामीण सहित दर्जनों मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: डीएफओ विकास पालीवाल ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ ..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel