School Reopen in Jharkhand : झारखंड में शुरू होगा कक्षा 8 वे 11th का पंजीकरण, फरवरी में होगी परीक्षा
झारखंड में नवंबर में शुरू होगा कक्षा आठ का पंजीकरण
Sahibganj News: झारखंड में आठवीं कक्षा की परीक्षा 2021 के फरवरी महीने में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर नवंबर में ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू किया जायेगा.
इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से 20 अक्तूबर तक विद्यार्थियों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा था, पर अब तक अधिकतर जिलों ने विद्यार्थियों की संख्या नहीं भेजी है. इस कारण पंजीयन की तिथि घोषित नहीं की गयी है. JAC Board ने एक बार फिर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द विद्यार्थियों की संख्या भेजने को कहा है.
साथ ही बता दें वर्ष 2020 में कक्षा आठ की परीक्षा में असफल हुए 42 हजार विद्यार्थियों को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. प्रावधान के अनुरूप परीक्षा में असफल विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा को लेकर आवेदन जमा लिया गया था पर कोरोना के कारण परीक्षा का आयोजन अब तक नहीं हुआ. इस संबंध में जैक ने असफल विद्यार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रोमोट करने का प्रस्ताव भेजा था.
साथ ही बता दें झारखण्ड में नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के चार नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ छह से 12 नवंबर तक फॉर्म जमा लिया जायेगा.
नौवीं व 11वीं बोर्ड परीक्षा भी फरवरी में ही होगी. परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण के लिए भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी जहां सीसीटीवी लगा हुआ है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
#SahibganjNews: #Sahibganj-Police #news #sahibganj news #Sahibganj Jharkhand News #sahibganj news prabhat khabar #sahibganj news corona #hindustan epaper sahibganj jharkhand #barhait news #sahebganj muzaffarpur news #dainik bhaskar sahibganj #barharwa news #Sahebganj News missing
0 Response to "School Reopen in Jharkhand : झारखंड में शुरू होगा कक्षा 8 वे 11th का पंजीकरण, फरवरी में होगी परीक्षा"
Post a Comment