प्याज़ के आंसू रोने को विवश हैं लोग...
प्याज़ के आंसू रोने को विवश हैं लोग
Sahibganj News: सरकार के पास प्याज का महज 25 हजार टन का सुरक्षित भंडार (बफर स्टॉक) बचा हुआ है। यह स्टॉक नवंबर के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जायेगा। नाफेड के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार चड्ढा ने इसकी जानकारी दी।देश में प्याज की खुदरा कीमतें 75 रुपये किलो के पार जा चुकी हैं। जबकि साहिबगंज जिले में प्याज़ 100 रूपए प्रति किलो बिक रही है। ऐसे में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कीमतों को नियंत्रित करने के लिये नाफेड सुरक्षित भंडार से प्याज बाजार में उतार रहा है।
नाफेड सरकार की ओर से संकट के समय यह स्टॉक इस्तेमाल के लिये जारी करने को तैयार रहता है। नाफेड ने इस साल के लिये करीब एक लाख टन प्याज की खरीद की थी। चड्ढा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अभी तक बफर स्टॉक से 43 हजार टन प्याज बाजार में उतारा जा चुका है।
कुछ भंडार के बर्बाद होने के बाद अभी करीब 25 हजार टन प्याज भंडार में बचा हुआ है, जो नवंबर के पहले सप्ताह तक चलेगा।’’ इस बीच खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि भारी बारिश के कारण कई मुख्य उत्पादक राज्यों में प्याज की फसल को नुकसान हुआ है।
इसके चलते देश में खरीफ प्याज का उत्पादन 14 प्रतिशत घटकर 37 लाख टन रहने का अनुमान है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस साल महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से प्याज का उत्पादन करीब 37 लाख टन रहने का अनुमान है। यह पहले के 43 लाख टन के अनुमान से लगभग 6 लाख टन कम है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
#SahibganjNews: #Sahibganj-Police #news #sahibganj news #Sahibganj Jharkhand News #sahibganj news prabhat khabar #sahibganj news corona #hindustan epaper sahibganj jharkhand #barhait news #sahebganj muzaffarpur news #dainik bhaskar sahibganj #barharwa news #Sahebganj News missing
0 Response to "प्याज़ के आंसू रोने को विवश हैं लोग..."
Post a Comment