100 लोगों का लिया गया स्वाव सैंपल
Sahibganj News: साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड के घाट जमुनी पंचायत अंतर्गत केन्द्र संख्या 705 में सोमवार को जांच शिविर के दौरान 100 लोगों का सैंपल लिया गया। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला में लगातार कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में जांच टीम के प्रभारी , सह एम पी डब्लू, डॉ. दीपक कुमार , आंगनबाड़ी सेविका पिंकी देवी, ए एन एम साजेरा बानू, सहिया शीला देवी, दीप्ति देवी, आदि मौजूद थीं।साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to " साहिबगंज: 100 लोगों का लिया गया स्वाव सैंपल..."
Post a Comment