साहिबगंज: मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे शिल्पकार...
मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे शिल्पकार
Sahibganj News: साहिबगंज सदर प्रखंड सहित अन्य ग्रामीण इलाके के मंदिरों में दुर्गा प्रतिमा को रंगने व सु-सज्जित करने का काम मूर्ती शिल्पकारों द्वारा शुरू हो गया है।मां दुर्गा की प्रतिमाओं को बना रहे कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे।पूर्वांचल माता मंदिर (साक्षरता चौक) में प्रतिमा को रूप देते मूर्तिकार शिवम् ने बताया कि अपने पूर्वजों से मूर्ती बनाने की कला सीखी है। विगत पंद्रह वर्षों से मूर्ती बनाते चले आ रहे हैं, पर इस बार कोरोना काल में मूर्ती बनाने का काम बड़े पैमाने पर नहीं मिला ,जिससे रोजगार प्रभावित हुआ है।
बहरहाल प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।सिर्फ रंग - रोगन एवं रूप - सज्जा का काम बाकी रह गया है। दुर्गा प्रतिमा के अलावा भगवान गणेश,कार्तिकेय , लक्ष्मी, सरस्वती की भी प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं ।सरकार से जारी गाइडलाइन के चलते इस बार छोटी - छोटी प्रतिमा बनाकर तैयार किया गया है।
सोमवार को स्थानीय बाजारों में चहल पहल रही।पूजा भंडारों पर दिन भर पूजा सामग्री की खरीदारों की भीड़ लगी रही ।कलश से लेकर धूप,अगरबत्ती, चुनरी ,नारियल आदि की खरीदारी जमकर हुईं।शहर के चौक बाजार ,पूर्वी फटक टमटम स्टैंड , जिरवा बारी बाजारों में खरीदारी ज्यादा हुई।
0 Response to " साहिबगंज: मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे शिल्पकार..."
Post a Comment