झारखण्ड: हाथियों की झुंड ने ली जान व्यक्ति की जान
Sahibganj News: चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव में बीती रात हाथियों का झुंड ने तबाही मचा दी है. जानकारी के अनुसार हाथियों ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली. मृतक की पहचान पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना के लोहरसी निवासी राजेश्वर मोची के रूप में हुआ है.
जानकारी के अनुसार राजेश्वर मोची अपने समधी के घर से अपने घर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में लावालौंग थाना क्षेत्र की रिमी पंचायत के मजडीहा गांव के स्कूल के पास जंगली हाथियों के हमले में उनकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को आग दिखाकर भगाने की प्रयास किया. इस दौरान हाथियों का झुंड धान की फसल को बर्बाद करते हुए जंगल की ओर भाग गगए. जंगली हाथियों की संख्या दर्जनभर के करीब थी.
0 Response to "झारखण्ड: हाथियों की झुंड ने ली जान व्यक्ति की जान"
Post a Comment