पहली बार सादे समारोह में मनेगा झारखण्ड स्थापना दिवस
Sahibganj News: झारखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार झारखण्ड स्थापना दिवस समारोह में कोई बड़ा प्रोग्राम (Jharkhand Foundation Day will be celebrated for the first time in a simple ceremony) नहीं होगा, सादगी के साथ मनाया जाएगा. पहली बार 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
इस बार लगभग 15 अगस्त की तरह ही पर ही झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह (Jharkhand State Foundation Day Celebration) का आयोजन होगा।.अगले सप्ताह इससे संबंधित गाइडलाइन या एसओपी जारी की जाएगी. ये जानकारी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली है.
कोरोना महामारी के कारण ऐसा फैसला लिया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 30 सितंबर को अनलॉक- 5 में बड़े राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों की छूट भी नहीं दी गई. इसको ध्यान में रख कर ही राज्य सरकार इस बार राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाएगी
राज्य का स्थापना दिवस समारोह मोरहाबादी मैदान में ही आयोजित करने की उम्मीद है. समारोह में प्रबुद्ध लोगों के अलावा कोरोना से जुड़े योद्धाओं को बुलाए जाने की खबर मिल रही है. झारखण्ड के बाहर से किसी बड़ी हस्ती को नहीं बुलाया जाएगा.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पहली बार सादे समारोह में मनेगा झारखण्ड स्थापना दिवस"
Post a Comment