CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज: अभ्युदय अंतर्राष्ट्रीय समुह द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन


Sahibganj News: अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय समूह की ओर से शुक्रवार को  जूम एप पर एक आभाषी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश-  विदेश के विभिन्न रचनाकारों तथा गजलकारों ने गजब का माहौल तैयार किया।

साहिबगंज: अभ्युदय अंतर्राष्ट्रीय समुह द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

तेलंगाना की विद्या कृष्णा ने अपने मधुर व ओजस्वी वाणी से मंच का सुंदर संचालन करते हुए हरियाणा के मंजू तंवर को सरस्वती वंदना "हे वीणा वादिनी" गाने के लिए आमंत्रित किया।

तत्पश्चात काव्य रचना के प्रथम प्रस्तुति हेतु साहेबगंज, झारखंड प्रांत से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रोफेसर सुबोध कुमार झा को आमंत्रित किया। जिन्होंने प्रारंभ में ही "सावन की आई बहार चलो सखी झूलन जाएं"  एक कजरी गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इनकी राष्ट्रवाद पर आधारित रचना ने सबका मन मोह लिया। मुंबई के रुक्मण लड्ढा ने "यह बर्तन भी ले लो झाड़ू भी ले लो "गाकर सबों के मन को हास्य विनोद से भर दिया। आगरा की नीलम जैन, बिहार की ऋतु प्रज्ञा,  गुरुग्राम से अमिता जी, मंजू शर्मा , बंगलुरु से ज्योति तिवारी तथा बृजेश मिश्रा ,उज्जैन से माया जी ,ललित प्रह्लादका, वैशाली बिहार से प्रीतम कुमार झा, जबलपुर से अविनाश भटकर, जयपुर से अलका बहोत तथा इलाहाबाद से स्मृति श्रीवास्तव ने अपनी रचना द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

साहिबगंज जिला के  बरहरवा प्रखण्ड के उषा भारती ने नारी सशक्तिकरण से संबंधित अपनी रचना "कलम मिली है कर्म करो, अंधकार में जीवन का अंत करो" प्रस्तुत कर सब के रोंगटे खड़े कर दिए ।साहिबगंज के ही घनश्याम यादव ने पिता पर आधारित  रचना प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही लूटी।

डाॅ इंदु झुनझुनवाला तथा विद्या जी की गजलों ने अंततः सबका मन प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ इंदु जी के मधुर वचनों से धन्यवाद ज्ञापन कर हुआ। सभी उपस्थित साहित्यकारों व पत्रकारों ने इस कोरोना संक्रमण काल में साहित्य जगत की बेहतरी के लिए इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)


0 Response to "साहिबगंज: अभ्युदय अंतर्राष्ट्रीय समुह द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel