साहिबगंज : एंटी करप्शन ब्यूरो ने जारी किए नंबर, Anti Corruption Bureau issued mobile no...
एंटी करप्शन ब्यूरो ने जारी किए मोबाइल नंबर
Sahibganj News: जैसा कि सभी को पता है की बिना घुस दिए कोई भी काम नहीं होता है. इसके कई अन्य पर्यायवाची शब्द भी हैं. जैसे: नज़राना, दान, चैरिटी, मुट्ठी गरम, जेब गरम, नज़रें इनायत, चढ़ाबा आदि.बिना इसके आम आदमी का काम नहीं हो पाता है. इसी के मद्देनजर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य के अलग - अलग हिस्से के लिए अलग - अलग नंबर जारी किए हैं. इस नंबर पर फोन करके कोई भी सहायता की मांग कर सकता है.
इससे शायद घुस खोरी में थोड़ी बहुत लगाम लगाया जा सके। अगर आपको भी कोई सरकारी अफसर काम करने के लिए कहीं पर अवैध तरीके से पैसे की मांग करता है या घूस दिए बिना काम नहीं करने का हवाला दिया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत (Anti Corruption Bureau, sahibganj) एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दे सकते हैं.
24 घंटे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अफसरों के मोबाइल नंबर पर घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके लिए एसीबी ने साहिबगंज सहित प्रत्येक प्रमंडल (जोन) के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं.
पीडित व्यक्ति इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना:
एसीबी ब्यूरो प्रमुख 9431172045
पुलिस महानिरीक्षक 9431138600
एसीबी मुख्यालय 06512281530
एसीबी दुमका 9471736874
एसीबी पलामू 9431172046
एसीबी चाईबासा 9431106962
एसीबी हजारीबाग 9431106962
एसीबी रांची 9431172046
एसीबी धनबाद 9471736874
24 × 7 सेवा उपलब्ध है.
0 Response to "साहिबगंज : एंटी करप्शन ब्यूरो ने जारी किए नंबर, Anti Corruption Bureau issued mobile no..."
Post a Comment