जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की ओर से ज़िले के पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त चितरंजन कुमार को...
जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की ओर से ज़िले के पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त चितरंजन कुमार को
Sahibganj News: आज उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ट में झारखण्ड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की ओर से ज़िले के पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त चितरंजन कुमार को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रखंड अनुमंडल और जिला स्तर पर दिया गया है जिला स्तर पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ठाकुर की अगुवाई में यह ज्ञापन दिया गया।भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस मांग पत्र के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए झारखण्ड सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहती है। जिसमें से पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे की जांच के लिए तत्काल जिला स्तर पर समिति का गठन।
पत्रकार पेंशन योजना को लागू किए जाने पेंशन योजना में ऐसे पत्रकार जिनकी आयु 60 वर्ष हो चुकी है वह लाभान्वित हो इसके लिए योजना में गैर जरूरी प्रावधान को हटाए जाने। कोरोना काल से मारे जाने वाले पत्रकारों को अविलंब मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का प्रावधान देने।
गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों के संपूर्ण इलाज की निशुल्क व्यवस्था। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों को तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर आर्थिक सहायता दिए जाने।
झारखंड में जितने भी पत्रकारों की हत्याएं हो चुकी है उन सभी के परिवारों को अनुकंपा समिति के माध्यम से उनकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिए जाने आदि मांगों को उपायुक्त चितरंजन कुमार के समीप रखा गया।
0 Response to "जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ की ओर से ज़िले के पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त चितरंजन कुमार को..."
Post a Comment