भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजीटिव


भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजीटिव

Sahibganj News: भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को पॉजीटिव हो गया है. शाहनवाज हुसैन बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. 

भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजीटिव

शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था, इसलिए मैं भी टेस्ट कराने का फैसला किया है, और पॉजीटिव आया है. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिदेशरें के अनुसार कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए.

बता दें 
शाहनवाज हुसैन भाजपा का मुस्लिम चेहरा हैं. शाहनवाज हुसैन बुधवार को अररिया जिले के मुस्लिम बहुल फारबिसगंज में चुनाव प्रचार में शामिल भी हुए थे. उन्होंने कहा, मुसलमानों के लिए दुनिया का कोई भी देश भारत से बेहतर नहीं है.

हिंदू से बेहतर कोई भी समुदाय नहीं है और नरेंद्र मोदी उनके लिए सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में कोरोना के कारण दो कैबिनेट मंत्री और आईजी रैंक के अधिकारी की मृत्यु हो चुकी है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना
 से 1.96 लाख मरीज ठीक हुए हैं. इनमें से पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों और होम क्वारंटाइन केंद्र से 1,319 मरीजों को छुट्टी दी गई है. बिहार में रिकवरी दर 94 प्रतिशत है और बिहार में इस समय सक्रिय मामले 11,010 हैं.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजीटिव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel