साहिबगंज: गला रेत कर हत्या मामले में पांच हत्यारे को पुलिस ने दबोचा
गला रेत कर हत्या मामले में पांच हत्यारे गिरफ्तार
Sahibganj News: पुलिस ने विकास कुमार गुप्ता, उर्फ विक्की साह हत्याकांड मामले में आज यानि गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, विकास कुमार गुप्ता उर्फ विक्की साह की हत्या त्रिकोणात्मक प्रेम संबंध एवं पूर्व विवाद को लेकर हुई है।हत्या करने में मोहम्मद वकील आलम, पिता फारूक शेख, मोहम्मद मुख्तार आलम, उर्फ डब्बू, पिता फारूक आलम, मोहम्मद मुजस्सिम अंसारी उर्फ मौजू पिता मुबारक अंसारी, अफजल अंसारी, पिता कालू अंसारी, चांद खान पिता अयूब खान सभी साकिन बेलदार चक थाना तालझारी के निवासी हैं। खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
जिला कप्तान ने आगे बताया कि 20 Oct 20 को मृतक के पिता प्रदीप साह के फर्द बयान के आधार पर तालझरी कांड संख्या 91/2020 धारा 302/201/12b भादवि के तहत अंकित कर घटना में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी एवं अनुसंधान हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
Also read: BJP प्रचारक कोरोना पॉजीटिव...
Also read: महिला शिकायत वॉट्सएप जारी...
Also read: 10 रुपए में मिलेगी धोती/ साड़ी...
गठित टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया गया है।
गठित गिरफ्तारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह के अलावा राजमहल थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक चिरंजीत प्रसाद, तालझारी थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक वीर बादल एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
0 Response to "साहिबगंज: गला रेत कर हत्या मामले में पांच हत्यारे को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment