साहिबगंज: बिहार विधानसभा एवं दुमका उप चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त...
बिहार विधानसभा एवं दुमका उप चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक संपन्न
Sahibganj News: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव एवं दुमका उप चुनाव को देखते हुए, विधि-व्यवस्था संबंधी बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ संपन्न हुई ।बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाके पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है ।उन्होंने कहा कि चेकनाका और एलसीटी घाटों पर सीसीटीवी लगाकर निगरानी रखा जाएगा।
उपायुक्त श्री यादव ने उत्पाद विभाग को बिहार सीमा से सटे 10 किलोमीटर दूरी तक में अवस्थित शराब दुकानों में सीसीटीवी स्थापित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि चेकपोस्ट से गुजरने वाले हर छोटे- बड़े वाहन की चेकिंग की जाएगी, तथा 24 घंटे सहस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जाएगी,साथ ही बिहार से आने एवं जाने वाले हर नाव एवं बड़े जहाजों को निरंतर जांच करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा और चुनाव में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा।
0 Response to "साहिबगंज: बिहार विधानसभा एवं दुमका उप चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त..."
Post a Comment