झारखण्मंड: मंगेतर से वीडियो कॉलिंग के दौरान युवती ने की खुदकुशी, दिसंबर में होनी थी शादी
मंगेतर से वीडियो कॉलिंग के दौरान युवती ने की खुदकुशी, दिसंबर में होनी थी शादी
Sahibganj News: शहर में एक युवती अपने मंगेतर के साथ फोन के जरिये वीडियो कॉलिंग पर बातचीत कर रही थी। उसी दौरान उसने अचानक फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा कि युवती अपनी दिसंबर में होने वाली शादी की तैयारी करने के लिए बिहार के गोपालगंज से जमशेदपुर आयी थी.और अपने भाई के पास रहकर अपनी शादी की खरीदारी कर रही थी और इस दौरान कई सामानों की खरीदारी भी कर चुकी थी, फिर उसके मन में अपने होने वाला पति के साथ बातचीत के दौरान क्या हुआ की उसने फ़ोन से वीडियो कॉलिंग बातचीत करते करते फंदे से झूल गयी.
घर पर अकेली थी युवती ये सारी चीजों की जांच मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है, वहीं लड़की के भाई का कहना ये है की वो पास के ही एक मैदान में कुछ काम से गया था तब तक उसके भाई को फ़ोन आया की उसकी बहन घर में फांसी लगा रही है.
जब वो दौड़कर घर आया तो उससे पहले वो फांसी लगा चुकी थी किसी. मामले की जांच में जुटी पुलिस जिसके बाद उसे किसी तरह उतरा और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
वहीं लड़की के भाई ने बताया कि बहन के मंगेतर ने उसके छोटे भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी थी. हादसे के बाद पूरे इलाके में की तरह ये खबर फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
0 Response to "झारखण्मंड: मंगेतर से वीडियो कॉलिंग के दौरान युवती ने की खुदकुशी, दिसंबर में होनी थी शादी"
Post a Comment