हरा राशन कार्ड के माध्यम से मिलेगा राशन....


हरा राशन कार्ड के माध्यम से मिलेगा राशन

साहिबगंज: नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने  मंगलवार को नगर परिषद सभागार में वार्ड पार्षद व डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष  रामानंद साह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे । बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत बनने वाले हरा कार्ड को लेकर विचार विमर्श किया गया।


नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने बताया कि, जरूरतमंदों को हरा राशन कार्ड बनाया जाना है। जिसके लिए घर - घर जाकर ,या फिर कैंप लगाकर सर्वे करना है। ताकि जरूरतमंदों को हरा कार्ड मुहैया कराया जा सके । 

नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हरा कार्ड आदिम जनजाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति ,एकल बुजुर्ग ,दिव्यांग व किन्नर का बनाया जाना है। अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोग जो 2017 में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर दिया  है। उनकी सूची तैयार कर ली  गई है।

 ऐसे लोगों का भी सर्वे करना है। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, और राशन कार्ड लिया है। उनका नाम काटा जाना है, और जो निर्धन एवं  जरूरतमंद हैं,उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। 

अध्यक्ष ने आगे बताया  कि ऐसी शिकायत मिली है कि कई लोग सक्षम होते हुए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोग खुद कार्ड को सरेंडर कर दे। अन्यथा ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव, कौशल किशोर ओझा, आनंद कुमार, उपेंद्र राय, गोपाल चोखानी, घनश्याम उरांव ,चमरू उरांव , आरती कुमारी ,सरिता कुमारी, प्रेमलता टूडू ।पार्वती देवी, स्नेह लता ,सरिता देवी आदि मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)


0 Response to "हरा राशन कार्ड के माध्यम से मिलेगा राशन...."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel