12 अक्टूबर से साहिबगंज होते हुए चलेगी यह ट्रेनें
12 अक्टूबर से साहिबगंज होते हुए चलेगी यह ट्रेनें
रांची: झारखण्ड सरकार ने आख़िरकार ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। झारखण्ड सरकार द्वारा मंगलवार शाम जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दो जोड़ी (express) ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है। यह ट्रेनें झारखण्ड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यो को जोड़ेगी।
फैज़ाबाद और सुल्तानपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और सैथिया - पाकुड़ होते हुए जमालपुर - हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को 12 अक्टूबर से चलाने की अनुमति दे दी गई है। ज्ञात हो कि यह ट्रेनें पहले 1 अक्टूबर से चलाने की बात कही गई थी लेकिन रेलवे बोर्ड से अनुमति नहीं मिलने पर इसे रद्द किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही चलेंगी। हालांकि कुछ छोटे स्टेशन पर ठहराव नहीं होंगे। रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस अब मिर्जाचौकी में नहीं रुकेगी।
0 Response to "12 अक्टूबर से साहिबगंज होते हुए चलेगी यह ट्रेनें"
Post a Comment