झारखण्ड: झारखंड में फिल्म स्टूडियो खोलना चाहते हैं हेमंत सोरेन...
झारखंड में फिल्म स्टूडियो खोलना चाहते हैं हेमंत सोरेन
Sahibganj News: बालीवुड की तर्ज पर झारखंड में भी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म स्टूडियो खोलने की दिशा में राज्य सरकार आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत इच्छा जाहिर करते हुए झारखंड से जुड़े सिने अभिनेता अली खान को प्रस्ताव देने को कहा है.बुधवार को अली खान ने मुख्यमंत्री को इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि रांची और उसके आसपास के खूबसूरत लोकेशन पर स्टूडियो स्थापित किया जा सकता है। अली खान हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करते हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि पूर्व में भी राज्य सरकार को इस बाबत प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हेमंत सोरेन ने विस्तार से उनसे पूरी जानकारी मांगी है.
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने पतरातू में फिल्म सिटी निर्माण की दिशा में प्रस्ताव आगे बढ़ाया था, लेकिन इसपर अमल नहीं हो पाया. अधिकारियों ने पतरातू घाटी का कई दफा दौरा कर फिल्म सिटी के लिए जमीन चयनित प्रक्रिया आरंभ की थी, लेकिन यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया.
0 Response to "झारखण्ड: झारखंड में फिल्म स्टूडियो खोलना चाहते हैं हेमंत सोरेन..."
Post a Comment