राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस पर बेबिनार का आयोजन...


राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस पर बेबिनार का आयोजन

साहिबगंज: भूवैज्ञानिक सह पर्यावरण संरक्षक डॉक्टर रणजीत सिंह ने  राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के अवसर  पर,  साहिबगंज महाविद्यालय  के एनएसएस की ओर से वेबिनार का आयोजन किया। देर शाम वेबीनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं  प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस नोडल ऑफिसर डॉ. प्रोफेसर रणजीत कुमार सिंह ने किया।  


डॉ रंजीत सिंह ने बताया कि डॉल्फिन के अस्तित्व से ही इंसान का अस्तित्व जुड़ा है। छात्रों ने बहुत ही विस्तार से डॉल्फिन के उपयोग, डॉल्फिन का इतिहास, और डॉल्फिन के विलुप्त होने पर चिंता जाहिर की,  तथा उसे बचाने व  सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए, और उसकी संख्या बढ़ाने के लिए बहुत सारे सुझाव दिए गए। 

ज्ञात हो की डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव का दर्जा दिया गया है, और माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा डॉल्फिन को बचाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस की ओर से भी वन जीव संस्थान देहरादून के सहयोग से, छात्र छात्राओं को एनएसएस वालंटियर स्कोर एवं प्रशिक्षण देकर डॉल्फिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई,

तथा साहिबगंज में डॉल्फिन सेंचुरी के लिए भी सरकार को प्रयास करना चाहिए जिससे की सकरीगली और राजमहल गंगा किनारे डॉल्फिन को बचाया जा सके। डॉल्फिन की संख्या बढ़ाने के लिए इको सेंसेटिव जोन गंगा नदी को घोषित कर,

इस प्रजाति को जो विलुप्त होने के कगार पर हैं उसे बचाया जा सके। इस वेबिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागी में एनएसएस के साहिल, मानसी कुमारी, रवि कुमार पांडेय, दिनेश टुडू, रवि कुमार वर्मा, पूजा चौधरी, संतोष कुमार मंडल, महताब आलम आदि ने अपने विचारों को रखा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)



0 Response to "राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस पर बेबिनार का आयोजन..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel