साहिबगंज: युद्ध स्तर पर चल रहा है कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव...
युद्ध स्तर पर चल रहा है कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव
Sahibganj News: आज कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस स्प्रे किया गया। ज़िले से कालाजार को ख़त्म करने की मुहिम में दवा का छिड़काव ,विभिन्न प्रखंड के विभिन्न वार्डों में किया गया।जिसमें बरहेट प्रखण्ड के खिजुरखल ग्राम, पतना प्रखण्ड के केंदुआ पंचायत, राजमहल अनुमंडल के अलग अलग हिस्सों में बोरियो प्रखंड एवं अन्य जगहों पर ग्राम स्तर में, आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है।
जो घर वाले छिड़काव से इंकार कर रहे है। उसे अभिप्रेरित कर छिड़काव कार्य किया जा रहा है। प्रखंड कालाजार पर्यवेक्षक, एवं जल सहिया की निगरानी में कालाजार उन्मूलन के लिए घर - घर जाकर छिड़काव कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को छिड़काव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
0 Response to "साहिबगंज: युद्ध स्तर पर चल रहा है कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव..."
Post a Comment