बिहार: लालू यादव को मिली जमानत, फिर भी रहेंगे अभी जेल में, यहा देखें वजह...
लालू यादव को मिली जमानत, फिर भी रहेंगे अभी जेल में
Sahibganj News: चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को आज जमानत मिली है. लालू के पक्षकार की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका देकर लालू की आधी सजा माफ़ करने की अपील की गयी थी.याचिका में कहा गया था की लालू यादव ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है, इसीलिए अब उन्हें जमानत दे दी जाए. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और निजी मुचलके पर लालू को चाईबासा कोषागार मामले में जमानत दे दी है.
हालांकि लालू फ़िलहाल नवंबर तक जेल में ही रहेंगे. दुमका कोषागार मामले में भी सजा माफ़ करने को लेकर नौ नवंबर को सुनवाई होनी है. जिसके बाद ही ये साफ़ हो पायेगा की लालू जेल से बाहर आएंगे या नहीं.
बता दें कि चारा घोटाले से जुडे़ तीन केस में लालू को अलग-अलग सजा हुई थी. आज की जमानत मिलाकर उन्हें दो केस में बेल मिल चुकी है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "बिहार: लालू यादव को मिली जमानत, फिर भी रहेंगे अभी जेल में, यहा देखें वजह..."
Post a Comment