एन.एस.एस की ओर से मास्क वियर कैंपेन...


 एन.एस.एस. की ओर से मास्क वियर कैंपेन का शुभारंभ

साहिबगंज: भारत सरकार, युवा कार्यक्रम  खेल  मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा  योजना निदेशालय, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र के निर्देश के आलोक में कोविड  -19 आपदा से सम्बन्धित  बचाव एवं  जागरूकता संबंधी प्रतिज्ञा संकल्प  को साहिबगंज महाविद्यालय  में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। 


इसमें घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियाँ बरतने, कोविड से जुड़े आचार -व्यवहार का अनुसरण करने ,और दुसरे को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का वचन, सदैव मास्क, फेस कवर पहनने, दो गज की दूरी बनाकर रखने, शारारिक दूरी व हाथों  को नियमित रुप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने की प्रतिज्ञा ली गई।  प्रतिज्ञा शपथग्रहण में 

कॉलेज कर्मी, प्रधान सहायक अजय झा, संजीव कुमार ठाकुर, उज्जल कुमार आदि उपस्थित थे।शपथ के बाद  ही एन एस एस की ओर से  मास्क का वितरण भी किया गया।

मास्क वियर कैंपेन में एन एस एस वालंटियर्स 

छात्र नायक छोटू पासवान , आशीष सरकार, चितरंजन रविदास, अमित पासवान , निलेश चौधरी, दिलीप दास, शिवा सरकार ,अरविंद  रविदास,विजय रविदास, भावेश पासवान, सोनू रजक, बिट्टू राजा, प्रिंस रविदास, दिवाकर पासवान,आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)


0 Response to "एन.एस.एस की ओर से मास्क वियर कैंपेन..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel