चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार


चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार

राजमहल: राजमहल थाना पुलिस द्वारा एक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ देर रात्रि एक युवक को गिरफ्तार करने की मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी गुरुवार को राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने राजमहल थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।


उन्होंने बताया की कि बीते बुधवार की रात्रि करीब 7:00 बजे थाने से मोटरसाइकिल ग्रस्ति के दौरान पुअनि सतीश कुमार सोनी व प्रकाश रंजन ने एक अज्ञात व्यक्ति को रात्रि करीबन 2:00 बजे एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजमहल बाजार के पास से गुजर रहा था। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पूछा गया कि मध्य रात्रि में कहां जा रहे हो उन्होंने बताया कि घर जा रहे हैं। 

उस दौरान किसी प्रकार की संदेह न होते हुए पूछताछ करने के बाद उसे जाने दे दिया गया। फिर पुनः उसी व्यक्ति को करीबन सुबह 4:00 बजे बालू प्लॉट राजमहल के पास खडा देखा जाता है। जिसके बाद उक्त मोटरसाइकिल चालक पुनः पुलिस को देखते ही भागने लगता हैं।

जिसके बाद पुलिस को संदेह हुवा और उनका पीछा किया पीछा करने के बाद देखा उक्त युवक कि एक बालू के ढेर के पीछे छिप रहा है। जिसे दौड़कर पुलिस द्वारा धर दबोचा जिसके बाद पूछताछ करने के दौरान उन्होंने बताया की अपना पता व नाम उसमानी कर्बला निवासी बदरुद्दीन शेख (29) पिता सैफुद्दीन शेख बताया गया।

जिससे उसके पास से चोरी की एक आपचि बाइक बरामद हुई। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर JH18D9331, चेचिसनंबर MD634KE42E2B75351 एवमं इंजन नंबर OE4BE2566 687 और उसे पकड़ कर थाने लाया गया।


जिसके बाद चोरी के मामले में राजमहल थाना में कांड संख्या 406/20 दर्ज कर उक्त युवक को जेल भेज दिया। वहीं मौके पर राजमहल इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, सतीश कुमार सोनी सहित पुलिसकर्मी मजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Aditya



0 Response to "चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel