साहिबगंज: अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न
Sahibganj News: अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधकारी पंकज कुमार साव ने किया।उन्होंने कहा कि इसबार दुर्गा पूजा समितियां दुर्गा पूजा के दौरान ,सरकार की सभी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करेंगे। प्रतिमा और पंडाल का निर्माण तय मानक के अनुसार ही कराएं। पंडाल में एक समय में सात से अधिक व्यक्ति नहीं रहेंगे।
सभी के लिए शारीरिक दूरी का पालन व मास्क जरूरी होगा। साथ ही विसर्जन, पूर्ण सादगी के साथ एक ही दिन 26 अक्टूबर को किया जायेगा। जबकि पुलिस कप्तान ने कहा कि, अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।
इसलिए गृह मंत्रालय भारत सरकार, एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को विस्तृत रूप से जानकारी देते बताया कि आगंतुकों के बीच सामजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।
मार्किंग एवं पार्किंग कराने की व्यवस्था करानी होगी। साथ ही मूर्ति 4 फ़ीट अधिकतम सीमा की होगी। किसी भी प्रकार का साउंड सिस्टम तथा लाइटिंग की व्यवस्था पर भी मनाही होगी। पूजा पंडाल में हर समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
सामूहिक गान या जगराता पर भी रोक लगाई गई है,एवं प्रसाद/भोग का वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
दुर्गा पूजा पंडालों को सैनिटाइजिंग की पूरी व्यवस्था करनी होगी। फेस कवर/मास्क/ग्लव्स को अच्छी तरह से निपटाने हेतु डस्टबिन की व्यवस्था होगी।
पार्किंग स्थानों पर भीड़-भाड़ नियंत्रण हेतु समुचित व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि शहर में किसी प्रकार का मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा।
किसी भी व्यक्ति द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किये जाने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकार अधिनियम के सुसंगत धाराओं के आधार पर कारवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक साहिबगंज विजय आशीष कुजूर, अंचल अधिकारी साहिबगंज महेंद्र मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील सिंह, जिरवाबड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार, सहित पूजा समितियों के अध्यक्ष व सचिव एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Response to "साहिबगंज: अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न"
Post a Comment