Big Breaking साहिबगंज: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार...
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Sahibganj News: साहिबगंज आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अपराध की दुनिया में कुख्यात एवं खूंखार दिवाकर मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने गिरफ्तारी से पर्दा हटाते हुए कहा कि मामला राजमहल थाना का है जहां दिवाकर मंडल पर ₹50000 रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी।दिनांक 2 - Oct 20 को कांड संख्या 396/ 20 को भादवि की धारा 341/323/504/506/386- 34 अंकित कर दिवाकर मंडल को पकड़ने की योजना बनाई गई।
पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि दिवाकर मंडल, 13 कांडों में वांछित अपराधी था। वर्तमान में वह जमानत पर था, और घर से ही रंगदारी का धंधा चला रहा था। ज्ञात हो कि दिवाकर मंडल का बड़ा भाई प्रभाकर मंडल है, जिसका अपराध की दुनिया में वर्चस्व चलता है।
Also read: एक साथ तिन बच्चे डूबे...
Also read: आत्मनिर्भर भारत की ओर...
दिवाकर मंडल को पकड़ने के लिए आज एक टीम का गठन किया गया था। टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित , थाना प्रभारी राजमहल चिरंजीत प्रसाद सहित राजमहल पुलिस बल शामिल थे।
0 Response to "Big Breaking साहिबगंज: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार..."
Post a Comment